धनौल्टी:
धनौल्टी ईको पार्क समीति का निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुआ।
जिसमें ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल और कोषाध्यक्ष कुलदीप नेगी चुने गये। बैठक में एसडीओ दिनेश नौडियाल ,रेंजर लतिका उनियाल ग्राम प्रधान नीरज बेलवाल, व्यापारी पंकज पंवार, प्रदीप बेलवाल, दीपक बेलवाल गांव के अन्य लोग मौजूद थे
एक टिप्पणी भेजें