Halloween party ideas 2015

डोईवाला:


 मिल बन्दी की तृतीय / अन्तिम सूचना. डोईवाला शुगर कम्पनी लिमिटेड, डोईवाला (देहरादून) द्वारा विभिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से गन्ना आपूर्ति करने वाले समस्त कृषकगणों एवं सर्व सम्बन्धित को सूचित किया गया है कि मिल का पेराई सत्र 03 अप्रैल,2025 को समाप्त किया जाना सुनिश्चित हुआ है।

Doiwala sugar mill crushing season 2024-25


जबकि दूसरी और डोईवाला के किसानों द्वारा निदेशक मिल को अपील की गई है कि स्थानीय कृषकों का गन्ना कतिपय कारणों से  मिल तक पंहुचने में देरी हुई है अतः उन्हें अतिरिक्त समय दिया जाए ।

 मुख्य गन्ना प्रबंधक का कहना है कि विगत कई दिनों से मिल गेट को फ्री करने के पश्चात् भी मिल को प्रतिदिन पराई योग्य पर्याप्त मात्रा में गन्ना उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। 

जिससे यह मान लिया गया है कि  अधिकांश कृषकों के पास गन्ना उपलब्ध नहीं है तथा क्षेत्र बहुत कम मात्रा में गन्ना अवशेष है जिसको मिल हित में अतिशीघ्र आपूर्ति करवाना आवश्यक है। 

 बता दें  कि आयुक्त, गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग उत्तराखण्ड द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2024 25 हेतु इस चीनी मिल को मिल गेट के अतिरिक्त 61 वाह्य गन्ना क्रय केन्द्र सुरक्षित / अभ्यर्पित किये गये थे। 

जिसके क्रम में जनपद-देहरादून की डोईवाला समिति के 05, देहरादून समिति के 20 जनपद हरिद्वार की ज्वालापुर समिति के ०६. इकबालपुर ( रूड़की) समिति के 27 लक्सर समिति का 01 व हिमाचल प्रदेश की पांवटा समिति के 02 गन्ना क्रय केन्द्री को संचालित किया गया था।

 मुख्य गन्ना प्रबन्धक ने कहा है कि दिनांक 01.04.2025 में अवगत कराया गया है कि उपरोक्त क्रय केन्द्रों में से गन्ने की अत्यधिक कमी / सम्पूर्ण गन्ना क्रय करने के उपरान्त रूड़की समिति के 27 वाहय गन्ना क्रय केन्द्रों, देहरादून समिति के 13 पौण्टा समिति के 02 डोईवाला समिति के 05 ज्वालापुर समिति के 06 एवं लक्सर समिति का 01 क्रय केन्द्र कुल 54 क्रय केन्द्रों को बन्द कर दिया गया है।


अनुमान है कि संचालित मिल गेट एवं क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध अवशेष गन्ने की पेराई चीनी मिल दिनांक 03 04.2025 तक पूर्ण कर लेगी।

अतः  चीनी मिल  प्रशासन ने  कृषकों से अनुरोध किया है कि गन्ना आपूर्ति करने वाले सभी कृषक के पास चीनी मिल को आपूर्ति योग्य जो गन्ना उपलब्ध है, उसकी आपूर्ति चीनी मिल को दिनांक 03.04.2025 तक अनिवार्य रूप से करने का कष्ट करें। 

दिनांक 03.04.2025 के उपरान्त चीनी मिल की पेराई सत्र 2024-25 हेतु अन्तिम रूप से बन्द कर दिया जायेगा |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.