Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश  : 

Deepak saini won gold

Deepak saini uttarakhand won gold under 17 ,800 meter run


 छिद्दरवाला  निवासी दीपक सैनी ने भारतीय खेल संघ की ओर से प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित 17 वें नेशनल चैंपियनशिप की अंडर 17 वर्ग की 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता है। 

दीपक सैनी को खेल प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे अर्हत योग न्यास के अध्यक्ष दीपक जोशी ने बताया की प्रतियोगिता 13 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल प्रयागराज के खेल मैदान में सम्पन्न हुई। जूनियर वर्ग की 800 मीटर दौड़ में देहरादून उत्तराखंड के दीपक सैनी ने दूसरा स्थान पाया। इससे पहले दीपक सैनी ने वर्ष 2024 में इंडो नेपाल यूथ फेडरेशन की ओर से नेपाल के पोखड़ा में आयोजित इंटरनेशनल चैंपियनशिप की 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल व 2023 में हरिद्वार में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, गत शुक्रवार को सामाजिक संस्था नवदीप फाउंडेशन और अर्हत योग न्यास की टीम ने दीपक सैनी को राष्ट्रीय ध्वज प्रदान कर  चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने के लिए रवाना किया था। संस्था के सचिव अक्षत त्रिवेदी ने बताया कि दीपक सैनी को संस्थान की ओर से खेल-कूद की तैयारी व इनमें प्रतिभाग करने के लिए आर्थिक सहायता देकर प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि वह उत्तराखंड का नाम रोशन कर सकें। बता दें कि दीपक सैनी के पिता लक्ष्मण सिंह व माता सुधा दोनों दिहाड़ी-मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है।दीपक की इस उपलब्धि पर छिददवाला ग्राम पंचायत के ग्राम प्रशासक  कमलदीप कौर ने हर्ष व्यक्त करते हुये उज्जल भविष्य की शुभकामनाये दी है |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.