टिहरी:
उत्तराखंड में फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है, यह हादसा टिहरी में हुआ है, जहां एक कार गहरी खाई में जा गिरी,इस हादसे में तीन लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है, फिलहाल, रेस्क्यू अभियान जारी है।
कार हादसे में तीन लोगों की मौत: जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चंबा-कोटी कॉलोनी रोड पर जाख के पास एक हुआ है, जहां एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मरने वालों में 2 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं, बताया जा रहा है कि ये लोग ऋषिकेश से आ रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए।
टीचर बताए जा रहे तीनों मृतक: बताया जा रहा है कि तीनों टीचर थे. जो हादसे का शिकार हुए हैं. वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है, जहां रेस्क्यू अभियान चला रहा है, यह कार खाई से लुढ़कते हुए नदी में जा गिरी, हादसे के बाद कार चकनाचूर हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो कार काफी रफ्तार में थी।
आज दिनांक 31 मार्च 2025 को पुलिस चौकी कोटी कॉलोनी द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि जाखदार के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर 400 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गया है, जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम एडिशनल उप निरीक्षक दीपक मेहता के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू के उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर ज्ञात हुआ कि तीनों लोग ऋषिकेश से घनसाली मार्ग पर जा रहे थे व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रोप द्वारा खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें 02 पुरूष व 01 महिला मौजूद मिले जिनकी मौके पर ही मृत्यु हो चुकी थी व जिनके शवों को रोप व स्ट्रेचर द्वारा वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस का सुपुर्द किया गया।
*मृतकों का विवरण:–*
1 विजय प्रकाश जगूड़ी पुत्र श्री सुरेन्द्र दत्त, उम्र 36 वर्ष,निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश।
2 सोनू कुमार पुत्र श्री हरिराम निवासी उम्र 36 वर्ष,निवासी मदनपुर हरिद्वार।
3 शोभा पत्नी सोनू कुमार, निवासी मदनपुर हरिद्वार।
 
.png)


एक टिप्पणी भेजें