Halloween party ideas 2015

  ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन  


ऋषिकेश  :  

To remove-Gujjars-memorendum tosdm


ग्राम पंचायत खैरी  खुर्द के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मिलकर क्षेत्र से वन गुर्जरों को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा। 

ग्रामीणों का कहना है खैरी खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत व वन विभाग की भूमि पर कुछ गुर्जर जबरन कब्जा कर रह रहे हैं। वन गुर्जरों के पशुओं के झुंड ग्रामीणों के खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। वन गुर्जर जंगल जाने के लिए भी बंद रास्तों को खोल देते हैं, जिससे जंगली जानवर भी गांव में घुसते रहते हैं। कई बार बोलने के बावजूद भी इनके पशु गांव की सड़कों पर घूमते रहते हैं जिससे बच्चों व बूढों को आवाजाही में परेशानी होती है।ग्रामीण पशुओं को गांव में लाने पर आपत्ति जताते हैं तो वे गली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इससे पूर्व रेंज अधिकारी मोतीचूर व थाना रायवाला से वन गुर्जरों को खैरी खुर्द से हटाने की मांग की गई थी जिस पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर सागर रानाकोटी, संदीप चमोली, नीरज, दिवाकर, राहुल, हर्षपति सेमवाल मौजूद  रहे।

एक टिप्पणी भेजें

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.