ग्रामीणो ने उपजिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन
ऋषिकेश :
ग्राम पंचायत खैरी खुर्द के ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी ऋषिकेश को मिलकर क्षेत्र से वन गुर्जरों को हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों का कहना है खैरी खुर्द ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत व वन विभाग की भूमि पर कुछ गुर्जर जबरन कब्जा कर रह रहे हैं। वन गुर्जरों के पशुओं के झुंड ग्रामीणों के खेतों में घुस जाते हैं और फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते हैं। वन गुर्जर जंगल जाने के लिए भी बंद रास्तों को खोल देते हैं, जिससे जंगली जानवर भी गांव में घुसते रहते हैं। कई बार बोलने के बावजूद भी इनके पशु गांव की सड़कों पर घूमते रहते हैं जिससे बच्चों व बूढों को आवाजाही में परेशानी होती है।ग्रामीण पशुओं को गांव में लाने पर आपत्ति जताते हैं तो वे गली गलौज व मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। इससे पूर्व रेंज अधिकारी मोतीचूर व थाना रायवाला से वन गुर्जरों को खैरी खुर्द से हटाने की मांग की गई थी जिस पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर सागर रानाकोटी, संदीप चमोली, नीरज, दिवाकर, राहुल, हर्षपति सेमवाल मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें