Halloween party ideas 2015

 देहरादून:



डीएम के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमे दर्ज

जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई  किताबों  के आईएसबीन नंबर नहीं हुए ट्रैक।

स्कूलों से  गठजोड़ वाली प्रमुख दुकानों जिनकी अभिभावकों से अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थी, पर हुई कार्रवाई ।

अब  बड़े  निजी स्कूल प्रबंधन पर भी डीएम की नजर।


यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी  दर्ज स्टॉकस, बिल बुक ज़ब्त।

[29/03, 20:28] Bahandari Viren Dio: मा0 सीएम के निर्देश पर 

अब शिक्षा माफियाओं के तांडव  पर चला सटीक प्रहार, एक साथ कई दुकानों पर मल्टिपल रेड 


सिटी मजिस्ट्रेट एवं तीन एसडीएम की चार टीमों द्वारा अलग- अलग दुकानों पर अवैध ट्रांजैक्शन, ओवर रेटिंग टैक्स चोरी करने वाली बुक स्टेशनरी शॉप पर की गई छापेमारी, प्राथमिकी की दर्ज , बिल बुक, स्टॉक रजिस्टर सीज


आए दिन अभिभावकों को कॉपी किताबों स्टेशनरी के लिए उच्च दाम,  स्टेशनरी खरीदने के लिए दबाव बना कर किया जा रहा है विवस 


मा0 सीएम के डीएम को हैं निर्देश, शिक्षा  माफियाओं का हो सफाया 


शहर के प्रतिष्ठित स्कूल, पब्लिशर रिटेलर्स का है आपसी गाजोड़, अभिभावकों का किया जा रहा है शोषण 


स्कूलों से भी मिली भगत होने की प्राप्त हो रही है शिकायतें

सुदृढ़ होगा शिक्षा माफियाओं पर  जिला प्रशासन शिकंजा

नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह , उप जिलाधिकारी सदर हरी गिरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, उप जिलाधिकारी अपूर्व सिंह , मुख्य मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार,  सहायक राज्य का आयुक्त अविनाश पांडे आदि अधिकारी टीमों में शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.