देहरादून:
सार्वजनिक स्थान पर दबंगई दिखाने वालों को पुलिस लायी घुटनो पर
सोशल मीडिया पर मार पीट के वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसएसपी दून ने दिए थे कार्यवाही के निर्देश दिए,
पर सवाल यह उठता है कि ये सुट्टा बार की संस्कृति देवभूमि में क्या कर रही है? इनको मान्यता क्यों मिली,जबकि हिमालयन चौक न केवल एयरपोर्ट के नज़दीक है बल्कि ऋषिकेश देहरादून को भी जोड़ता है, अस्पताल के तीमारदार और खुद मरीज पढ़ने वाले विद्यार्थी वहां भारी संख्या में पाए जाते है। सार्वजनिक स्थान जहाँ महिलाएं बस ऑटो का इंतजार करती है।
तो फिर ये बात शासन प्रशासन पुलिस, समाजसेवी संस्थाओं, नशा उन्मूलन संस्थाओं को दिखाई क्यों नही देती? किस संस्कृति की तरफ धकेल रहे है हम बच्चो को?
मात्र वायरल वीडियो का संज्ञान लेना एक तरफा कार्यवाही को दर्शाता है। काश इन पकड़े गए युवकों के बजाय इसकी जड़ में जाने का प्रयास किया जाए और अभिभावक भी शर्म करें उन्होंने अपने बच्चों को क्या दिया है? वरना वो दिन दूर नही की बेटे ही नही बेटियां भी सुट्टा लगाती नज़र आएंगी।
दून पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए वीडियो में दिख रहे अभियुक्तो की करी पहचान*
*सभी अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध की वैधानिक कार्यवाही*
* डोईवाला*
सोशल मीडिया पर वायरल एक विडियो, जिसमें कुछ लोग सार्वजनिक स्थान पर लडाई-झगडा कर माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे है, उक्त विडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल वीडियो में दिख रहे अराजक तत्वों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु प्रभारी निरीक्षक डोईवाला को निर्देशित किया गया।
उक्त निर्देशो के क्रम में वीडियो में दिख रहे अभियुक्तो के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही हेतु थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त वीडियो की जाँच की गयी उक्त वायरल वीडियो चाय-सुट्टाबार, जौलीग्रान्ट के बाहर का होना प्रकाश में आया तथा विडियो में झगड़ा करते हुए दिख रहे व्यक्तियों के भी डोईवाला क्षेत्र के निवासी होने की जानकारी मिली।
जिस पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्तियों के संबंध में मुखबिर के माध्यम से जानकारी प्राप्त की गई तो उक्त व्यक्तियो की पहचान
1- अर्पित पुत्र विनोद कुमार निवासी आर्य नगर डोईवाला, उम्र 27 वर्ष
2-आदित्य पुत्र सुभाष कुमार निवासी प्रेम नगर, डोईवाला, उम्र 25 वर्ष त
था
3- गुरतेज सिंह पुत्र श्री सुरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 2, आर्य नगर, डोईवाला, उम्र 24 वर्ष* के रूप मे हुई।
डोईवाला पुलिस द्वारा उक्त तीनो अभियुक्तो को हिरासत में लेते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
एक टिप्पणी भेजें