Halloween party ideas 2015

 

राष्ट्रीय खेल की टेनिस स्पर्धा में डबल्स फाइनल मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। इस प्रतियोगिता ने न केवल खिलाड़ियों की उत्कृष्ट प्रतिभा को उजागर किया बल्कि क्षेत्र में टेनिस की बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाया।  

In doubles lawn tennis in 38th national games karnataka and gujarat won gold

पुरुष डबल्स फाइनल: कर्नाटक की जोड़ी का दबदबा  

पुरुष डबल्स फाइनल में कर्नाटक के प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्विसेज के इशक इकबाल और फैजल कमर को 6-3, 6-1 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। पूरे मैच के दौरान उनका आपसी समझ और बेहतरीन तालमेल देखने को मिला, जिसने उन्हें एकतरफा जीत दिलाई।  

महिला डबल्स फाइनल: गुजरात की जोड़ी ने किया कमाल  

महिला डबल्स में गुजरात की वैदेही चौधरी और झील देसाई की जोड़ी ने जबरदस्त खेल दिखाया और महाराष्ट्र की पूजा इंगले और आकांक्षा निट्टुरे को 6-3, 6-2 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनका आक्रामक खेल और समन्वय विपक्षी जोड़ी के लिए भारी पड़ा।  

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल: रोमांचक मुकाबले  

पुरुष सिंगल्स सेमीफाइनल में गुजरात के देव वी जाविया ने तमिलनाडु के मनीष सुरेशकुमार को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, सर्विसेज के इशक इकबाल ने कर्नाटक के प्रज्वल देव के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 6-7(4), 6-4, 6-2 से जीत दर्ज की।  

महिला सिंगल्स सेमीफाइनल: वैदेही का दबदबा  

महिला सिंगल्स में वैदेही चौधरी ने महाराष्ट्र की आकांक्षा निट्टुरे को 6-2, 6-0 से हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। दूसरे सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर ने अमोदिनी नाइक के रिटायर होने के कारण फाइनल में जगह बनाई।  

विजेताओं की सूची  

पुरुष डबल्स पदक विजेता: 

स्वर्ण: प्रज्वल देव और निक्की के पूनाचा (कर्नाटक)  

रजत: इशक इकबाल और फैजल कमर (सर्विसेज)  

कांस्य: सार्थक सूदेन और शिवांक भटनागर (दिल्ली)  

कांस्य: अभिनव संजीव एस और मनीष सुरेशकुमार (तमिलनाडु)  


महिला डबल्स पदक विजेता:  

स्वर्ण: वैदेही चौधरी और झील देसाई (गुजरात)  

रजत: पूजा इंगले और आकांक्षा निट्टुरे (महाराष्ट्र)  

कांस्य: जया कपूर और दिया चौधरी (उत्तराखंड)  

कांस्य: अंजलि राठी और अदिति त्यागी (हरियाणा)  


इस चैंपियनशिप ने न केवल खिलाड़ियों को प्रतिस्पर्धा का मंच प्रदान किया बल्कि क्षेत्र के युवा टेनिस खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया। इस तरह की प्रतियोगिताओं से टेनिस को नई ऊंचाइयां मिलने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.