Halloween party ideas 2015

 38वें राष्ट्रीय खेल में जिम्नास्टिक स्पर्धा का तीसरा दिन: महाराष्ट्र और सर्विसेज ने जीते स्वर्ण

Jimnastic at  38th national game 2035



Gymnastic। in 38th national games


उत्तराखंड में जारी 38वें राष्ट्रीय खेल की जिम्नास्टिक स्पर्धा के तीसरे दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। इस दिन रिदमिक और मेंस आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।  


रिदमिक जिम्नास्टिक टीम फाइनल में महाराष्ट्र का जलवा 


सीनियर वर्ग की रिदमिक जिम्नास्टिक टीम फाइनल में महाराष्ट्र की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। महाराष्ट्र की टीम ने कुल 239.05 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। जम्मू-कश्मीर की टीम ने भी जबरदस्त खेल दिखाते हुए 231.65 अंकों के साथ रजत पदक जीता। हरियाणा की टीम को 192.60 अंकों के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।  


मेंस आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स में सर्विसेज के तपन मोहंती बने चैंपियन  


सीनियर वर्ग की पुरुषों की व्यक्तिगत ऑलराउंड फाइनल में सर्विसेज के तपन मोहंती ने 71.867 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता। हरियाणा के योगेश्वर सिंह ने 71.266 अंकों के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया, जबकि उत्तर प्रदेश के आदित्य सिंह राणा ने 69.066 अंकों के साथ कांस्य पदक पर कब्जा किया।  


राष्ट्रीय खेल में जिम्नास्टिक स्पर्धा के शानदार मुकाबले जारी हैं, जहां देशभर के जिम्नास्ट अपने कौशल और प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.