ऋषिकेश: कल उत्तराखंड में आंगनबाड़ी में निकली हुआ भर्तियों के आवेदन की आखिरी तारीख है। कईं आवेदनकर्ता निराश है।मामला ऋषिकेश तहसील का है।
समाजसेवी रौनक भट्ट ,भोगपुर ने सूचित कराया है कि क्षेत्र की जनता उत्तराखंड में आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका के आवेदन के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कई आवेदन कर्ता वंचित रह जाएंगे।
क्योंकि जाति प्रमाण पत्र व स्थाई निवास पत्र सही समय पर उपलब्ध न हो सके ।
जाति प्रमाण पत्र व स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनने में समय सीमा 15 दिन होती है, जबकि कई अभ्यर्थियों को आवेदन किए हुए 16 दिन हो गए हैं।
अभी तक प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं हो सके है। मामला ऋषिकेश तहसील का है जहां कई आवेदन कर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ती व सहायिका की पोस्ट के लिए वंचित रह जाएंगे क्योंकि कल 8 फरवरी को आवेदन की लास्ट डेट है।
अतः बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमती रेखा आर्या और प्रशासन देहरादून से अपील है कि मामले की जांच कराकर सम्मानित जनता और बेरोजगारों के साथ न्याय किया जाए।
जनाधार ऋषिकेश तहसील से ही लगातार शिकायतें आ रहे हैं कि वहां पर ना तो सामान्य जाति के प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक प्रमाण पत्र सही समय पर जारी नहीं किए गए हैं। या तो 15 दिन से वह लंबित पड़े हैं या फिर उनको अनावश्यक ही रिजेक्ट कर दिया गया है। सामान्य जाति के प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस में आवश्यक माने जाते हैं जिसको बनाने के लिए उत्तरदायी अधिकारी को जानकारी नही है कि किस आधार पर जाति प्रमाण पत्र जारी किया जाए जबकि संगणक पर बैठे जनाधार कर्मचारी भी बताने में असमर्थ है। यहां तक की जन सेवा केंद्र से भेजे गए प्रमाण पत्रों को भी रिजेक्ट कर वापस भेज दिया जा रहा है जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य जाति के अभ्यर्थी परीक्षाओं और नौकरियों से वंचित हो रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें