Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Nagarpalika doiwala  path ceremony

आज दिनांक को उप जिलामजिस्ट्रेट न्यायिक (सदर) देहरादून द्वारा शहीद दुर्गामल्ल पी0जी0 कॉलेज डोईवाला के प्रांगण मे नगर पालिका परिषद् डोईवाला के नव निर्वाचित अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह नेगी तथा नव निर्वाचित सदस्यगणों को राज्य निष्ठा एवं पद की शपथ ग्रहण करायी गई। 



शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन श्री उत्तम सिंह नेगी, अधिशासी अधिकारी द्वारा किया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे डा0 रमेश पोखरियाल ‘निशंक‘ पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार एवं  पूर्व सांसद हरिद्वार लोकसभा ने नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं सदस्यगणों को माला पहनाकर शुभकामनायें दी।





 शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे डोईवाला विधायक श्री बृज भूषण गैरोला, श्रीमती विदूषी पोखरियाल ‘निशंक‘, श्री विश्वास डाबर, उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण परिषद् (राज्य मंत्री), पूर्व राज्य मंत्री श्री करन बोहरा,  मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार के मीडिया प्रभारी श्री हरीश कोठारी मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। 


शपथ ग्रहण के उपरांत नगर पालिका परिषद् डोईवाला के सभागार मे पालिका की प्रथम बोर्ड बैठक का आयोजन  अध्यक्ष, की अध्यक्षता मे किया गया जिसमे समस्त 20 वार्ड सभासदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। बोर्ड बैठक मे सर्वप्रथम निर्वाचित बोर्ड के समक्ष समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों का परिचय करवाया गया। बोर्ड बैठक मे श्री मनीष धीमान द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलैक्शन कार्य को दुरूस्त करने हेतु 10 नये कूड़ा वाहन क्रय किये जाने तथा व्यवसायिक भवनों पर कर निर्धारण की कार्यवाही चुनिंदा भवन स्वामियों पर करने की बजाय समस्त क्षेत्र का सर्वेक्षण कराने के उपरान्त ही कार्यवाही किये जाने का प्रस्ताव रखा गया। 


श्री गौरव मल्होत्रा, वार्ड सदस्य द्वारा मिल रोड पर शहीद सुधीर क्षेत्री स्मारक द्वार तथा रेलवे रोड पर अतिक्रमण कर सड़क पर खड़ी ठेलियो आदि को हटवाने का प्रस्ताव पारित किया गया। 

सभासद श्री राजेश भट्ट द्वारा ऐयरपोर्ट से लगी हुई सड़क निर्माण प्रक्रिया पूर्ण कर शीघ्र कार्य प्रारम्भ कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। सभासद श्री सुरेन्द्र लोधी द्वारा महारानी अवन्ती बाई लोधी की घोड़े पर सवार मूर्ति शिव मन्दिर कुड़कावाला मे लगाये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा गया। 


सभासद श्री ईश्वर सिंह रौथाण द्वारा प्राईमरी स्कूल भानियावाला का नाम शहीद मंजीत सिंह के नाम पर रखे जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। 


सभासद श्री सुरेश सैनी द्वारा वार्ड सं0-02 आर्यनगर मे सतनाम ढाबा के समीप अज्ञात लोगो द्वारा मरे हुए जानवरों को डाले जाने की समस्या से अवगत कराते हुए समस्या का निस्तारण किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव दिया गया। सभासद श्री अमित द्वारा वार्ड सं0-11 केशवपुरी मे विभिन्न स्थानों मे पुलिया निर्माण कराये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। सभासद श्री प्रदीप सिंह द्वारा नगर क्षेत्र मे किन्नरों द्वारा लिये जाने वाले हर प्रकार का बधाई शुल्क रू0 2100/-किये जाने सम्बन्धी प्रस्ताव रखा गया जिसे सदन द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। उक्त प्रस्तावों के अतिरिक्त पालिका के द्वारा प्रस्तुत किये गये महत्वपूर्ण प्रस्तावों के अन्तर्गत विज्ञापन होडिंग्स शुल्क वसूली हेतु निविदा आमंत्रित करने तथा मानव संसाधन की आपूर्ति हेतु वर्तमान ठेका 1 वर्ष हेतु बढ़ाये जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बोर्ड बैठक मे श्रीमती कल्पना नेगी, श्री अरूण, श्री राजेश डोभाल, श्रीमती प्रियंका मनवाल, श्री संदीप सिंह नेगी, श्रीमती बबीता, श्रीमती सुशीला सैनी, श्री रियासत अली, श्री विनीत, श्रीमती सुनीता सैनी, श्रीमती जमना देवी, श्रीमती रीना कोठारी एवं समस्त पालिका अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 

अंत में  अध्यक्ष द्वारा बोर्ड बैठक के अंत मे सभी का धन्यवाद व्यक्त किया गया।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.