Halloween party ideas 2015

 


उत्तराखंड के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज त्रिशूल हॉल में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में पंजाब की सिफ़्त कौर सामरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला 50 मीटर 3 पोजीशन इवेंट में स्वर्ण पदक अपने नाम किया।


 पंजाब की ही अंजुम मौदगिल ने रजत पदक जीता, जबकि तेलंगाना की सुरभि भारद्वाज रपोले ने कांस्य पदक हासिल किया।

Women 50 meter air rifle 3 position


इस कड़े मुकाबले में भारत की शीर्ष निशानेबाजों ने भाग लिया। केरल की विदर्शा विनोद ने नील पोजीशन के बाद बढ़त बना ली थी, लेकिन अंत तक उसे बरकरार नहीं रख सकीं। सिफ़्त कौर सामरा ने 461.2 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया, जबकि अंजुम मौदगिल ने 458.7 के स्कोर के साथ रजत पदक और सुरभि भारद्वाज रपोले ने 448.8 के स्कोर के साथ कांस्य पदक हासिल किया।

अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सिफ़्त कौर सामरा ने कहा, "ओलंपिक्स के बाद यह मेरे लिए एक तरह की वापसी थी। मैंने कोई ब्रेक नहीं लिया और लगातार अभ्यास किया। मुझे खुशी है कि मेरी मेहनत रंग लाई और मैं स्वर्ण पदक जीत सकी। खासतौर पर यह और भी अच्छा लगता है कि मेरी राज्य की साथी अंजुम ने भी रजत पदक जीता। इस तरह के फाइनल में जब देश के बेहतरीन निशानेबाज होते हैं, तो छोटी-छोटी बातें मायने रखती हैं, और भगवान की कृपा से मैंने कोई बड़ी गलती नहीं की।"

रजत पदक जीतने वाली अंजुम मौदगिल ने कहा, "यह तीसरी बार है जब सिफ़्त और मैं राष्ट्रीय खेल के पोडियम पर साथ खड़े हुए हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम सभी जानते हैं कि उन्होंने देश के लिए कितना कुछ किया है। शुरुआत में मेरे स्कोर अच्छे नहीं थे, लेकिन मैंने खुद को शांत रखा और पोडियम तक पहुंचने में सफल रही। यह अब तक का सबसे बेहतरीन शूटिंग रेंज था, और आयोजन भी शानदार तरीके से हुआ।"

पुरुषों की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में कर्नाटक के जोनाथन एंथनी ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि सर्विसेज के रविंदर सिंह ने रजत और सर्विसेज के ही गुरप्रीत सिंह ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

अपनी जीत के बाद जोनाथन एंथनी ने कहा, "मुझे खुशी है कि मैंने यह फाइनल जीता। फाइनल में सभी खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और बेहतरीन निशानेबाज हैं। उनके बीच स्वर्ण पदक जीतना वाकई गर्व की बात है।"

38वें राष्ट्रीय खेल में देश के बेहतरीन एथलीट अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और विभिन्न खेलों में रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.