डोईवाला;
सबका साथ , सबका विकास , सबका विश्वास हमारी जीत का मूल मंत्र : नरेंद्र नेगी
नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने नगर पालिका डोईवाला के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
अठुरवाला , जॉलीग्रांट , तेलीवाला , लच्छीवाला में जनसंपर्क के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने जनता से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में वोट की अपील की , वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता भीम गुप्ता ने कहा कि विकास कार्यों को गति देने के लिए भारतीय जनता पार्टी और भा0ज0पा0 के सभी प्रत्याशीयों को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है।
चुनाव संचालन समिति सहसंयोजक पुरुषोत्तम डोभाल ने कहा कि नगर पालिका के विभिन्न वार्डों को आदर्श वार्ड बनाने एवं डोईवाला नगर पालिका को आदर्श नगर पालिका बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए युवा शक्ति, महिला शक्ति और भाजपा के कार्यकर्ता देव तुल्य जनता से भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में मतदान की अपील कर रहे हैं ।जनसंपर्क के दौरान मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल, ममता नयाल, अजय रावत , नीरज प्रजापति ,रामलाल कोठारी , सुमेर नेगी, हरीराज पवार , जगत सिंह असवाल , रणजीत सिंह गुसाईं, गोवर्धन ममगाई, सतेश्वरी राणा , वीरेंद्र नेगी, दीपक नेगी , ह्रदय राम डोभाल, राजपाल नेगी, कपूर सिंह नेगी, मंजू चमोली, राजकुमार पुंडीर आदि रहे ।
अठुरवाला में महिलाओं ने हाथों पर मेहंदी से कमल का फूल बनाकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमान नरेंद्र सिंह नेगी एवं सभासद प्रत्याशी श्रीमान हृदय राम डोभाल को दिया अपना समर्थन।
एक टिप्पणी भेजें