ऋषिकेश :
रायवाला गांव में स्थित एक आश्रम के कब्जे से सीलिंग भूमि को मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को ग्रामीणों ने सांकेतिक धरना दिया। उन्होंने जिला प्रशासन पर सहयोग न करने का भी आरोप लगाया।
शुक्रवार को हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल करने वाले सतेंद्र पवार के साथ ग्रामीण हनुमान चौक के पास सांकेतिक धरने पर बैठे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन की मिली भगत से उक्त आश्रम स्वामी ने कई बीघा सीलिंग की भूमि को कब्जा कर रखा है। सत्येंद्र पवार ने बताया कि कोर्ट के आदेश के बावजूद जिला प्रशासन आरोपी आश्रम संचालक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस मौके पर विजयपाल सिंह रावत ,विवेक रावत ,जीत सिंह ,अनीश चौधरी ,राकेश डबराल ,आवेश जोशी ,सचिन गर्ग ,संतोष गोस्वामी मौजूद रहे |
एक टिप्पणी भेजें