ऋषिकेश :
ऋषिकेश विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आधार बनवाने व अपडेट करने के लिए ऋषिकेश तहसील जाना पड़ता है।
ऋषिकेश विधानसभा के हरिपुर कला, रायवाला, छिद्दरवाला व श्यामपुर क्षेत्रों में एक भी आधार सेवा केंद्र नहीं है। जिससे ग्रामीणों को बच्चों का आधार कार्ड बनाने के लिए व बायोमैट्रिक अपडेट करने के लिए 15 किलोमीटर दूर ऋषिकेश तहसील जाना पड़ रहा है। कई बार भीड़ व सर्वर के चलते एक ही दिन में काम नहीं हो पता है जिससे ग्रामीणों के धन व समय की बर्बादी होती है। वर्तमान समय में आधार कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ी है लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में सेंटर न होने से लोगों को आधार अपडेट करने के लिए ऋषिकेश के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में आधार सेवा केंद्र होना बहुत जरूरी है। पहले खैरी खुर्द पंचायत भवन में आधार सेवा केंद्र था जिसे अब बंद कर दिया गया है। इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी ऋषिकेश स्मृति परमार ने बताया कि आधार सेवा केंद्र जगह-जगह खोलना संभव नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें