डोईवाला :
जॉली ग्रांट निवासी दंपति की जंगल में शो मिलने की घटना को पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री श्री रमेश पोखरियाल निशंक ने अत्यंत दुखद बताया है.
ज्ञात हो कि आज दिनांक 07.01.2025 को कोतवाली डोईवाला पर थान क्षेत्रान्तर्गत अपर जौली गांव के निवासी दंपति राजेंद्र सिंह पवांर पुत्र श्री धर्म सिंह वर्ष उम्र 70 एवं श्रीमती सुशीला पवांर निवासीगण अपर जौली कोतवाली डोईवाला देहरादून सुबह 10:00 बजे अपने घर से जंगल मे घास/चारा लेने के लिए जंगल की तरफ गए थे। जिनके समय पर वापस न आने पर उनके परिजन द्वारा चौकी जौलीग्रांट पर सूचना दी गई, जिसपर डोईवाला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए परिजनों को साथ लेकर जंगल मे सर्च/कम्बिंग गयी तो उक्त दंपति मृत अवस्था मे जंगल मे मिले, प्रथम दृष्टया उक्त दम्पति की मृत्यु हाथी द्वारा कुचलने से होना पाया गया।
मौके पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। वन विभाग को भी उक्त घटना के संबंध में सूचित किया गया है ।नावक्त होने के कारण शवो का पोस्टमार्टम कल प्रातः कराया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें