Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश  : 


पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय रायवाला में पीएम श्री योजना के अंतर्गत मैजिक स्लेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमैन ब्रिगेडियर संजीव कुमार शर्मा ने अपने करकमलों से नन्हे मुन्ने छात्रों को मैजिक स्लेटें प्रदान की । उन्होंने कहा कि मैजिक स्लेटों का उपयोग कागज की बचत के साथ ही पर्यावरण के अनुकूल भी  होगा। यह छात्रों को चॉक के प्रयोग से छात्रों को होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचाएगा ।विद्यालय की प्राचार्या  रीता इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह कदम छात्रों की  रचनात्मकता को बढ़ाएगा क्योंकि बच्चे इस स्लेट पर अपनी मनचाही चित्रकारी कर सकते हैं । यह बच्चों का नवीन तकनीकी के साथ सार्थक परिचय भी सिद्ध होगा। अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और विद्यालय के इस कदम की प्रशंसा की। इस अवसर पर अनुराधा नेगी, धमेन्द्र, अमरीश कुमार मौजूद रहे है |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.