Halloween party ideas 2015

 रेस्क्यू अपडेट: 

उक्त बस में कुल 28 लोग सवार थे जिनमें से 05 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जबकि 01 व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी। बाकी 16 लोग उपचाराधीन है।


  जनपद पौड़ी, श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत दहलचौरी के पास बस दुर्घटनाग्रस्त, 17 घायलों को पहुँचाया गया अस्पताल, 05 सवारों की मौत।

उक्त घटना में 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है शेष 09 घायल पौड़ी जिला अस्पताल में एडमिट किये गए है। घटना में कुल 05 लोगों की मृत्यु हुई है।

Bus accident in uttatakhand pauri



आज दिनाँक 12 जनवरी 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, पौड़ी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। 


उक्त सूचना पर श्री अर्पण यदुवंशी, सेनानायक SDRF के निर्देशानुसार पोस्ट श्रीनगर व सतपुली से SDRF टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई।  

उक्त बस GMO की बस संख्या UK 12PB- 0177, जो पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। बस में कुल 22 लोग सवार थे। पौड़ी पुलिस व स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए कुल 18 घायलों को निकालकर अस्पताल भिजवाया गया जबकि घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी जिनके शवों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। 


SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका के तहत बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नही पाया गया।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.