Halloween party ideas 2015

देहरादून ;


कतिपय समाचार पोर्टल में मा0 पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत  का नाम मतदाता सूची से गायब होने  सम्बन्धी भ्रामक समाचार प्रसारित किया जा रहा है जबकि  नागर निर्वाचक नामावली-2024 पर मा0 पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत ज एवं उनके परिवारजनों का नाम मतदाता सूची में विधिवत दर्ज है।

Former CM Harish rawat name voter list


भाजपा ने निकाय मतदाता सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम होने की अधिकृत सूचना सामने आने को कांग्रेसी प्रोपेगेंडा की पोल खुलने वाला बताया ।

 प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर सिंह चौहान ने कहा, जिस तरह दिन भर इस मुद्दे पर कांग्रेस ने भ्रम फैलाया और मतदाताओं की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश की, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। यह समूचा घटनाक्रम दर्शाता है कि कांग्रेस पार्टी के नेता चुनावों में लगातार हार मिलने से बौखला गए हैं। यही वजह है कि अपनी ही गलती से पैदा होने वाली परिस्थितियों का भी वे राजनैतिक फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। यह उनकी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार की हद है कि न हरदा और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने अपने नामों के सूची में होने को लेकर जागरूकता दिखाई, अफसोस उनके मतदाता वार्ड के पार्षद प्रत्याशी को मालूम नहीं था। वावजूद इसके सिर्फ और सिर्फ राजनैतिक लाभ लेने के लिए उनके द्वारा प्रोपेगेंडा फैलाया गया, उससे कांग्रेस की राजनैतिक विश्वसनीयता एक बार फिर शून्य हो गई है। भाजपा, कांग्रेस की इस गैरजिम्मेदाराना और लोकतान्त्रिक प्रक्रिया के खिलाफ झूठ फैलाने वाली हरकत की कड़े शब्दों में भर्त्सना करती है। 



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.