डोईवाला:
अधिशासी निदेशक शुगर मिल डोईवाला से सौहार्दपूर्ण वार्ता कर किसानों की समस्या को लेकर विस्तार से चर्चा कर समस्या के समाधान का मिला, किसानों को।
समाजसेवी उमेद बोहरा का कहना है कि आश्वासन अधिशासी निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया किसानों के गेहूं की बुवाई को देखते हुए कल से सात हजार कुंतल गन्ना समिति डोईवाला को इंडेन बढ़ा कर आठ हजार कर दिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बहुत जल्द किसानों का समस्त बकाया भुगतान कर देने का आश्वासन दिया।
उमेद बोरा पूर्व प्रधान कृषक फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि किसानों की समस्या के समाधान के लिए अधिशासी निदेशक से हुई वार्ता सफल रही।
किसानों को जल्द इसका लाभ मिलेगा। साथ ही समय पर किसानों की गेहूं बुआई होने के साथ-साथ किसानों को जल्द समस्त बकाया भुगतान किया जा सकेगा। जितेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य एवं जिला अध्यक्ष एस सी विभाग मुलाकात में शामिल रहे।
एक टिप्पणी भेजें