डोईवाला:
चुनाव के पर्व में एक बड़ी दुःखद खबर सामने आ रही है कि भानियावाला में दुर्गा चौक में होर्डिंग उतरते समय एक 26 वर्षीय युवक की मृत्यु हो गयी है।
युवक मनोज पंवार होर्डिंग उतारने के लिये घर की छत पर चढ़ा था, उतरते समय हवा में होर्डिंग नज़दीक से जा रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया जिससे यह हादसा हो गया।
युवक की मौके पर ही करंट लगने से मृत्यु हो गयी है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पंहुचकर शव को कब्जे में लिया है ।
युवक मनोज पंवार अठुरवाला विस्थापित का रहनेवाला था, चुनावी प्रचार में भी लगा हुआ था। 2 माह बाद उसका विवाह भी होना था।उनके घर मे परिवारजनों के का बुरा हो गया है।
जहां एक तरफ स्थानीय निकाय चुनाव की सरगर्मियां चल रही थी वहीं क्षेत्र में ऐसी घटना ने सभी को।झकझोर दिया है। सभी मृतक की आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना कर रहे है।
पुलिस के अनुसार--
कोतवाली डोईवाला पर दिनांक 23.01.2025 को 112 कन्ट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी जिसमे कॉलर द्वारा कॉल कर बताया कि दुर्गा चौक जौलीग्रान्ट पर एक व्यक्ति को बिजली का करन्ट लग गया है, सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल रवाना किया गया। मौके पर जाकर पुलिस को जानकारी हुयी कि मनोज पवांर पुत्र श्री विक्रम सिंह पवांर निवासी दुर्गा चौक गली न0-3 जौलीग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून जो अपने घर की छत पर हार्डिग बोर्ड निकालने के लिए गया था, छत के ऊपर से जा रही बिजली की 11000 वाल्टेज की लाईन की चपेट पर आने पर मनोज पवांर करन्ट से झुलस गया, जिसको 108 एम्बुलेन्स के द्वारा राजकीय अस्पताल डोईवाला भिजवाया गया, अस्पताल मे चिकित्सक द्वारा मनोज पवांर उपरोक्त को मृत घोषित किया गया है । परिजनो की उपस्थिति मे शव का पंचायतनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है ।
एक टिप्पणी भेजें