Halloween party ideas 2015

          

 ऋषिकेश ;



श्यामपुर क्षेत्र मे आज सुबह आठ बजे के लगभग पचर की दुकान चलाने वाला एक युवा  पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाईल के टावर पर चढ गया |वही उसको देखने के लिये बडी संख्या मे लोगो की भीड एकत्रित हो रही है |पुलिस के समझाने के बावजूद भी युवक टावर से नीचे नही उतरा है | पूरा मामला श्यामपुर मे स्थित पेट्रोल पम्प के बाहर खोखे मे पचर की दुकान चलाने वाला एक युवक आज सुबह लगभग आठ बजे पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाईल टावर पर चढ गया। जिसमे पेट्रोल पम्प के बाहर उसकी दुकान थी वह पेट्रोल पम्प बिका चुका है |जहा पम्प खरीदने वाले व्यापारी ने पम्प के सामने दीवार खडी कर अपनी भूमि की घेराबन्दी कर ली | जिसके चलते पचर की दुकान भी बन्द हो गयी है अब दुकान की मांग को लेकर पचर लगाने वाला व्यक्ति मोबाईल टावर पर चढ गया |जिसका नाम अनूप थपलियाल बताया जा रहा है |जिसमे  मौके पर पुलिस एव फायर कर्मी पहुच गये |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.