डोईवाला;
नशे के विरुद्ध प्रचलित अभियान में डोईवाला पुलिस द्वारा महिला स्मैक तस्कर से भारी मात्रा मे 45.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर किया गिरफ्तार
मुख्य मंत्री उतारखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य को ड्रग्स फ्री किये जाने की परिकल्पना को साकार किये जाने हेतु वर्तमान मे पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड द्वारा नशे पर प्रभावी अंकुश लगाने व नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने के अनुक्रम मे राज्य स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल व सार्थक बनाने हेत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशानुसार डोईवाला पुलिस द्वारा नशा तस्करो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए दिनांक 10.01.2025 को कोतवाली डोईवाला पर पूर्व से गठित ANTF टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग के दौरान चौकी हर्रावाला क्षेत्र थाना डोईवाला से अभियुक्ता रूखसाना पत्नि स्व0 सद्दीक निवासी वार्ड न0 12 धर्मकाटा बाजार पुलिस चौकी के पास थाना जसपुर उधम सिहनगर उत्तराखण्ड उम्र-47 वर्ष से 45.65 ग्राम अवैध स्मैंक* की तस्करी करते हुए अवैध स्मैक बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता की गिरफ्तारी व अवैध स्मैंक बरामदगी होने पर थाना डोईवाला पर नियमानुसार मु0अ0सं0- 12/2024 धारा- 8/21/29 NDPS ACT बनाम रुखसाना पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तता से पूछताछ करने पर जानकारी हुयी कि अभियुक्तता पूर्व मे कोतवाली पटेलनगर जिला देहरादून से जेल मे निरुद्ध रह चुकी है और अभियुक्ता द्वारा बताया गया की वो जसपुर से देहरादून माल बेचने इसलिये आती है क्योंकि यहाँ देहरादून व डोईवाला के आसपास क्षेत्र में स्मैक बेचने पर अच्छे दाम मिलते है ।
उक्त महिला जिस व्यक्ति से स्मैक लाती है उनके नाम पता की जानकारी कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जाएगी । अभियुक्ता को नियमानुसार मा0न्या0 पेश किया जाएगा।
पुलिस टीम
=======
01-उ0नि0 साहिल वशिष्ठ
02-उ0नि0 सीमा कोहली
03-हे0का0 देवेन्द्र नेगी
04-का0 रविन्द्र
05-का0 धर्मेन्द्र नेगी
06-का0 कुलदीप
03-का0 दिनेश रावत
04- का0 तरूण कुमार
एक टिप्पणी भेजें