Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Chairman seat won by BJP narendra negi

निकाय चुनाव में इस बार अध्यक्ष पद नगरपालिका डोईवाला पर भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र नेगी जीत गए है, उन्होंने कांग्रेस से सागर मनवाल पर 2310 मतों से जीत हासिल की है।

स्थानीय निकाय चुनाव में  राउंड 3 की मतगणना सम्पन्न होने के बाद स्थिति यह रही ।

भाजपा के नरेंद्र नेगी (14197 ) से  सागर मनवाल(9701) से आगे चल रहे थे।

यामिनी गुप्ता आप से 135 

थॉमस मेसी  134

राजबीर 2985


सभासदों में वार्ड  10 से ईश्वर रौथाण भाजपा, 11 से अमित भाजपा, 12 से बबिता, वार्ड 13 से गौरव मल्होत्रा कांग्रेस, वार्ड 14 से सुशीला सैनी विजयी रहे।

आखिरी राउंड में निम्न सभासदों की स्थिति इस प्रकार रही--

वार्ड 15 रियासत अली निर्दलीय

वार्ड 16 से सुंदर लोधी

वार्ड 17 से विनीत

वार्ड 18 सुनीता सैनी

वार्ड 19 जमुना देवी

वार्ड 20 रीना कोठारी


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.