Halloween party ideas 2015

डोईवाला:

BJP Doiwala  campaigning


नगरपालिका डोईवाला के वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जनसम्पर्क के दौरान जनता का अपार समर्थन मिल रहा है । 


नगर पालिका अद्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास हमारी  नीति है , भारतीय   जनता पार्टी को  प्रचंड बहुमत अपार जन समर्थन मिल रहा है ।

जिला प्रभारी राज्य सभा सांसद कल्पना सैनी ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य विकास करना है , भाजपा ने हमेशा विकाश की लड़ाई लड़ी है ,भाजपा हमेशा जनता के बीच मे रहती है, 

नगर पालिका चुनाव प्रभारी शमशेर पुंडीर ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि वे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर धामी  की सरकार के विकासात्मक दृष्टिकोण को साकार करते हुए,  नगर में भाजपा को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। प्रत्यशियों ने अठुरवाला , जॉलीग्रांट, भानियावाला, कुड़कावाला , केशवपुरी में जनसम्पर्क अभियान चलाया । जनसम्पर्क के दौरान पुरुषोत्तम डोभाल, संजीव सैनी ,  सम्पूर्णरावत , गणेश रावत, हिमांशु भट्ट, ममता तयाल,सरिता जोशी , संजीव सैनी , संतोषी बहुगुणा, दीपक नेगी, मनीष यादव, उषा कोठारी, रामकिशन, सुनीता नॉटियाल, सुमेर चंद रवि, पूनम चौधरी, रामकिशन अरुण शर्मा,नवीन चौधरी, रोशन भट्ट,  आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.