डोईवाला;
अठुरवाला में विधायक सांसद निधि से हुए सैकड़ों विकास कार्य : बृजभूषण गैरोला
नगर पालिका चुनाव डोईवाला विजय हेतु अठुरवाला में आहुत बैठक में विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने डोईवाला विधानसभा में बहुत से विकास कार्य किए हैं जिनमें अठुरवाला की सांस्कृतिक विरासत घंटाघर निर्माण की स्वीकृति, सड़क बिजली, पानी , नलकूप की समस्या रही हो ।भारतीय जनता पार्टी ने प्राथमिकता के तौर पर सभी समस्याओं के समाधान हेतु अपना अथक प्रयास किया है ।नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की जनकल्याणकारी योजनाओं से आम जनमानस को जो लाभ मिला है , उसको और गति दी जाएगी और डोईवाला नगर पालिका को एक आदर्श नगर पालिका बनाने हेतु हर संभव प्रयास किया जाएगा। सभासद प्रत्याशी वाला प्रथम हृदय राम डोभाल ने कहा कि वार्ड :- 8 अठुरवाला की समस्त सांस्कृतिक विरासतों, पेयजल समस्याओं , पथ प्रकाश एवं अठुरवाला स्वास्थ्य केंद्र के उच्चीकरण हेतु प्रयास किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से पूर्व प्रधान पुरुषोत्तम डोभाल, मंडल महामंत्री रविन्द्र बेलवाल , वार्ड प्रभारी प्रेम पुंडीर ,पूर्व मंडल उपाध्यक्ष , दीपक नेगी अमरदेव बिजल्वाण, ममता नयाल, पूनम चौधरी, रोशन भट्ट वीरेंद्र नेगी , राजपाल नेगी, सुनील नेगी , कपूर नेगी गु, लाब सिंह रावत , सरोप सिंह नयाल , मंजू चमोली, रोशन भट्ट, मुकेश बिष्ट, रजनी ध्यानी, मधु भट्ट,सुनील नेगी, प्रमोद थपलियाल, उषा चमोली , मनीष नैथानी , विक्रम नेगी ,पूनम चौधरी , ममता नयाल, आरती लखेड़ा , सुमेर चंद रवि , कपूर नेगी ,सम्पूर्ण रावत आदि देवतुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें