Halloween party ideas 2015

 आईडीपीएल के  कृष्णा नगर कॉलोनी में झाड़ियों से एक महिला का शव मिलने से हडकम्प

ऋषिकेश: 

A woman dead body found IDPL rishikesh


आईडीपीएल क्षेत्र के कृष्णा नगर कॉलोनी में झाड़ियों से एक महिला का अर्धनग्न अवस्था में संदिग्ध शव मिला है |प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई जा रही है |फिलहाल देहरादून से फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है |जहां  पुलिस ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र से लापता महिलाओं के बारे में जानकारी जुटा रही है |

 प्रत्यक्षदर्शी सुमन शर्मा ने बताया कि एक लड़का जो लकड़ी काटने के लिए गया था | उसने महिला के शव को देखा, जिसके बाद उसने मुझे इस संबंध में जानकारी दी |जानकारी मिलने के बाद मैंने इस संबंध में पुलिस को सूचना दी | उन्होंने बताया कि महिला का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला है और शव कई दिन पुराना है |

ऋषिकेश पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी ने बताया कि रविवार सुबह आईडीपीएल फैक्ट्री के समीप लगभग 45 वर्षीय एक महिला का शव मिलने की जानकारी मिली | सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी कविंद्र राणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की |उन्होंने कहा कि मामले को हत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है |फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर सारे साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं | पोस्टमार्टम के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी |अभी तक शव की पहचान भी नहीं हो पाई है|

 एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि महिला की पहचान 54 वर्षीय आशा देवी निवासी खदरी श्यामपुर के रूप में हुई है | महिला 22 दिसंबर को देहरादून रोड स्थित एक अस्पताल में अपनी गर्भवती बेटी से मिलने गई थी |जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी |उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी |महिला जंगल में कैसे पहुंची और उसकी मौत कैसे हुई, इसके लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट फोरेंसिक जांच की रिपोर्ट का पुलिस इंतजार कर रही है |फिलहाल सीसीटीवी कैमरा के फुटेज खंगाले जा रहे है |

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.