देहरादून:
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत प्रत्याशियों की दूसरी सूची--
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि हरिद्वार जिले की नगर पालिका मंगलौर एवं उधम सिंह नगर की महुवा खेड़ागंज व हरिद्वार जिले की नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर , लंडोरा, पीरान कलियर एवं उधम सिंह नगर की केला खेड़ा तथा महुवा डाबरा आदि सीटों पर सहयोगी दलों या ऐसे उम्मीदवार जो कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों को मात दे सके, उनका समर्थन किया जायेगा।
इसके अलावा नरेंद्र नगर मे परसीमन पूरा ना होने के कारण चुनाव नहीं हो रहे हैं । किच्छा नगरपालिका में अंतिम आरक्षण जारी होने के बाद प्रत्याशी घोषित किया जाएगा।
भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट की सहमति एवं जिला चुनाव समिति से चर्चा उपरांत जनपद देहरादून महानगर की मसूरी नगर पालिका के सभासद प्रत्याशियाें की निम्नलिखित प्रकार से घोषणा की गयी है।
आज दिनांक 28 दिसंबर को नगर प्रमुख का 1 नामांकन सभासद के 95 नामांकन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद के 19 नामांकन सदस्य नगर पालिका परिषद के 159 नामांकन अध्यक्ष नगर पंचायत के 5 नामांकन तथा सदस्य नगर पंचायत के 37 नामांकन प्राप्त हुए। इस प्रकार दिनांक 28 दिसंबर को कुल 316 नामांकन प्राप्त हुए।
एक टिप्पणी भेजें