ऋषिकेश:
रायवाला बाजार में एक निर्माणाधीन मकान के अंदर गोवंश का सर मिलने से सनसनी फैल गई। घटनास्थल के पास ही मस्जिद स्थित है। विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मामले की जांच के लिए प्रदर्शन किया। थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया।
शुक्रवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान में मजदूर काम के लिए पहुंचे, तो उन्हें अंदर ही गोवंश का कटा हुआ सर दिखाई दिया। उन्होंने इसकी सूचना भवन स्वामी को दी उसके बाद चीता पुलिस मौके पर पहुंची और गोवंश के सर को थाने ले गई। गोवंश का सर मिलने की सूचना बाजार व आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। स्थानीय लोगों के साथ ही बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने मस्जिद को बंद करने की मांग की। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के लोगों की करतूतें समाज में रहने लायक नहीं है। इसके बाद गुस्साए ग्रामीण मस्जिद के बाहर पहुंच गए और उन्होंने नमाज नहीं होने दी। बजरंग दल प्रमुख नरेश उनियाल ने बताया कि कल शाम चार बजे सभी लोग रायवाला में एकत्रित होंगे जिसमें सिर कटे गोवंश की पीएम रिपोर्ट सार्वजनिक की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौलवी से भी मस्जिद से जुड़े दस्तावेज लाने को कहा गया है। प्रभारी निरीक्षक रायवाला बीएल भारती ने कहा कि गौवंश का सिर कहां से आया इसकी जांच के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जिसमें सीसीटीवी फुटेज व लोकेशन की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद प्रशासनिक आदेश के तहत कार्रवाई की जाएगी। गौवंश के सिर को पीएम के लिए ऋषिकेश भेजा गया है । इस मौके पर व्यापार सभा अध्यक्ष रायवाला विवेक रावत, एके सिंह, विक्रम तड़ियाल, अलका क्षेत्री, हरीश रावत, कृपाल बिष्ट, संतोष ठाकुर, चंदन जैनी, अनूप नेगी, मकान सिंह, मोहन कंडवाल, आशुतोष नेगी, बलविंदर सिंह मौर्य आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें