उत्तराखंड में जमीनों और दुकानों पर कब्जे की खबरे यत्र- तत्र आती रहती है।ऐसी ही एक खबर भटवाड़ी उत्तरकाशी से है जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी ही दुकान खाली कराने के लिये दर बदर भटक रही है परंतु उनको सहायता नही मिल रही है।
उपजिलाधिकारी भटवाड़ी जिला की निवासी महिला ने मोहल्ला भैखचौक में अपनी दुकान को खाली कराने के सम्बंध में पत्र दिया।
उनका आरोप है कि प्रशासन आदि में उनकी कोई मदद नही की जा रही है।महिला विधवा एवं वृद्ध है और उन्होंने अपनी दुकान 3 साल पहले नसीम नाम के युवक को दी थी। प्रार्थिनी ने उपजिलाधिकारी को लिखे पत्र में निवेदन किया है कि उत्तरकाशी में उनकी एक दुकान है जो उन्होंने नसीम खान को किराये पर दी थी, विगत वर्षों से वह ,उसे दुकान खाली करने को कह रही है किन्तु वह कब्ज़ा किये हुऐ है और दुकान खाली करने से मना कर रहा है।
जबकि उसकी गंगाविहार में अपना बहुत बड़ा मकान है।वह दुकान पर नाजायज कब्जा कर रहा है।
अतः नसीम खान से दुकान खाली करवाने की कृपा की जाय ।
एक टिप्पणी भेजें