Halloween party ideas 2015

 

हरिद्वार/बहादराबाद;

 दिनांक 28 दिसम्बर 2024 को स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल बहादराबाद में भारतीय जागरूकता समिति ने जिला पुलिस , आर टी ओ हरिद्वार के सहयोग से विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमे मुख्य अथिति हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी, टीटीओ हरिद्वार रविंदर सैनी, बहादराबाद चौकी इंचार्ज विनोद प्रकाश, सीपीयु इंस्पेक्टर नीरज मेहरा, कांस्टेबल अशोक कुमार, दीपाली शर्मा आदि उपस्थित रहे जिनका स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल सुमेधा आर्य ने किया  

Legal awareness camp



हाईकोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने स्कूल के बच्चो को साइबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बताया की इन्टरनेट किस प्रकार से कार्य करता है और अपराधी तकनिकी का फ़ायदा उठा कर आपके साथ ठगी करते है .


इसके बचाव के लिए जानकारी एम् सतर्कता जरुरी है बिना सोचे जाने किसी भी लिंक को क्लीक नहीं करना चाहिये ओर न ही किसी प्रलोभन में आकर अपनी व्यक्तिगत जानकारी / ओटीपी/ बैंक अकाउंट नो०/ पासवर्ड आदि शेयर नहीं करनी चाहिये मिगलानी ने बताया की कानून में डिजिटल अरेस्ट /  ऑनलाइन अरेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है इसप्रकार से अगर कोई आपको डराता है वो गलत है।  


टी टी ओ रविंदर सैनी जी ने बच्चो को गोल्डन टाइम के बारे में जानकारी देते हुए बताया की अगर किसी व्यक्ति का रोड एक्सीडेंट हो जाता है तो शुरू के कुछ समय उसकी जिंदगी के गोल्डन टाइम होता है। जिसमे उसको हॉस्पिटल ले जा कर उसका इलाज हो जाये तो उसकी जान बच सकती है। इसलिए ऐसे व्यक्ति को जल्द से जल्द हॉस्पिटल ले जाना चाहिये। सुप्रीम कोर्ट ने कहा की जो व्यक्ति घायल को हॉस्पिटल ले जाता है उससे कोई पूछताछ नहीं होगी बल्कि उसका नाम गुड लिस्ट में रख कर सरकार को भेजा जायेगा।


चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश ने बच्चो को बताया की किस प्रकार पुलिस जनमानस की सेवा के लिए कार्य करती है बच्चो को ड्रग्स से दूर रहने की सलहा दी और कानून के साथ खिलवाड़ न करने का भी गुण बच्चो को दिया और बताया की अगर वो किसी परेशानी में फस जाते है तो तुरंत ११२ की मदद से पुलिस की मदद ले सकते हैI


सीपीयु इंस्पेक्टर नीरज मेहरा ने बच्चो को mandatory, informatary, or cautionary signals के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और बताया की अब ऑनलाइन चालान के साथ अब हर व्यक्ति भी पुलिस अप्प में जा कर चालान की कार्यवाही कर सकता हैI


कार्यक्रम की सरहाना स्कूल की प्रिंसिपल सुमेधा आर्य ने की और स्कूल के स्टाफ में मेडम अंजू यादव, उमा शुक्ला, पूजा चौधरी, संध्या सिंह एम् कशिश शर्मा, एम् नेहा पांडे के सयहोग किया वही बच्चो में नवदीप सिंह गुम्बर, विदुषी वर्मा, जस्मान, कौर गिल, नितीश पुंडीर, यश शर्मा, अलीशा पावनी अगरवाल, कृष चौहान, दृष्टि सहगल एंड अर्श अली आदि ने

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.