डोईवाला ;
शुगर मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त जारी करने पर कृषकों में खुशी की लहरआज दिनांक 10.12.2024 को डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला द्वारा भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2024-25 हेतु दिनांक 19.11.2024 से 24.11.2024 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान हेतु प्रथम किश्त जारी की गई।
जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 36.94 लाख, देहरादून समिति को रू0 25.56 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 54.09 लाख, रूड़की समिति को रू0 71.55 लाख, दि पाँवटा वैली शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू0 05.48 लाख एवं दि शाकुम्बरी शुगर केन ग्रोवरस सहकारी समिति पाँवटा को रू० 01.67 लाख, लक्सर समिति को रू0 02.32 लाख, कुल रू0 197.61 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये, जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।श्री डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि विगत पेराई सत्र 2023-24 में विभिन्न समितियों के माध्यम से मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने की प्रथम किश्त दिनांक 21.12.2023 को जारी की गई थी ।
जबकि वर्तमान पेराई सत्र 2024-25 में मिल में आपूर्ति किये गये गन्ना मूल्य का भुगतान की प्रथम किश्त विगत वर्ष की अपेक्षा 11 दिन पूर्व जारी की गई हैं।
अधिशासी निदेशक ने समस्त कृषकगणों से मिल में साफ-सुथरा ताजा, जड़ एवं अगोला रहित गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया।
सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी० सिंह० जी आभार व्यक्त किया गया।
।
एक टिप्पणी भेजें