डोईवाला:
नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन थॉमस मेस्सी ने ऊर्जा गठबंधन की और से ,सागर मनवाल ने कांग्रेस से , नरेंद्र नेगी ने भाजपा से , आप से यामिनी ने ,निर्दलीय में राजवीर खत्री , संजीव सैनी और मोहमद अकरम, मोहन सिंह चौहान समेत अब तक कुल आठ व्यक्तियों ने नगरपालिका परिषद डोईवाला अध्यक्ष पद हेतु नामांकन किया।
डोईवाला नगर पालिका भाजपा प्रत्याशी श्री नरेन्द्र सिंह नेगी के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ , पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद हरिद्वार श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ,शहरी विकास व वित्त मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल , चुनाव प्रभारी श्री शमशेर सिंह पुंडीर , विधायक श्री बृजभूषण गैरोला क उपस्थिति में किया गया तत्पश्चात अध्यक्ष सहित सभी 20 सभासद प्रत्याशियों ने नामांकन किया.
एक टिप्पणी भेजें