ऋषिकेश :
छिददरवाला क्षेत्र के ग्रामीण वन्यजीवों के आतंक से परेशान हैं। गुलदार व हाथी के बाद सांभर भी घरों में घुसने को आ रहे हैं।
छिद्दरवाला क्षेत्र चारों ओर से जंगलों से घिरा हुआ है। राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर व कांसरो रेंजों के साथ ही वन विभाग की बड़कोट रेंज से भी वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुसते रहते हैं। वन्यजीव काश्तकारों की फ़सलों को तो बर्बाद करते ही हैं इनकी बढ़ती आमद ग्रामीणों के लिए खतरे का सबब बन गई है। बड़कोट रेंज से सटे क्षेत्र में तो दीवार बंदी व सोलर फेंसिंग की गई है, जबकि राजाजी टाइगर रिजर्व की रेंजों से वन्यजीवों की आवाजाही बेरोकटोक हो रही है। जिससे मानव वन्यजीव संघर्ष का भी खतरा बढ़ जाता है। भाजपा नेता अम्बर गुरुंग ने मोतीचूर व कांसरो रेंज क्षेत्र से भी सौर ऊर्जा बाड़ लगाने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें