Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Nagarpalika doiwala congress and BJP candidates for chairman

डोईवाला नगर पालिका परिषद के चुनाव हेतु अध्यक्ष पद एवं 20 वार्डों में सभासदों के पद हेतु आवेदन देने की प्रक्रिया गतिमान है इसी के संदर्भ में कांग्रेस में अध्यक्ष पद हेतु 12 व्यक्तियों ने आवेदन किया है,जिसमे कोई भी महिला प्रत्याशी नही है।


कांग्रेस में अध्यक्ष पद की दावेदारी में राजबीर खत्री, सागर मनवाल, मनोज नौटियाल, कमल अरोड़ा, मनजीत सजवाण, नदीम अंसारी, आदिल हसन,इसज्वर चंद पाल, सुनील कुमार बर्मन,  राजेश कुमार गुरुंग, अखिलेश साबरी, संजीव भट्ट के नाम शामिल है।

 जबकि 20 वार्डों में सभासद पदों हेतु अब तक 62 व्यक्तियों में आवेदन किया है ।


वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी अध्यक्ष पद की दावेदारी और सभासदों के पदों की दावेदारी की है ।

अध्यक्ष पद हेतु लगभग 18 व्यक्तियों ने आवेदन दिया है। जिनमें से   महिलाओं के आवेदन भी आए हैं और पुरुषों की सीट पर भी होड़ दिखाई पड़ी है.

महिला पद पर नगीना रानी, ममता  नयाल,आशा कोठारी ,मंजू चमोली, सुषमा आर्य, सरिता जोशी और उषा कोठारी  के नाम आये  है। 

 जबकि पुरुषों में ईश्वर चंद्र अग्रवाल, प्रदीप नेगी , विक्रम नेगी ,पुरुषोत्तम, डोभाल, विनय कंडवाल, दिनेश सजवान संजीव सैनी ,नरेंद्र नेगी, मनीष नैथानी,सम्पूर्ण सिंह रावत ,लच्छीराम लोधी,दरपान बोरा, बख्तावर सिंह है।

भाजपा संगठन में कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम आबे से इनकार नही किया जा सकता है जो ग्राउंड लेवल पर जी जान से कार्य करने में जुटे रहते है, भले ही लाइमलाइट में न आये।तो प्रत्याशियों की संख्या में परिवर्तन होना बड़ी बात नही भी है। 

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.