Halloween party ideas 2015


Heli ambulance  support by AIIMS rishikesh

एम्स ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एम्बुलेंस कैसे भीमताल में हुए एक्सीडेंट में घायलों को अस्पताल पंहुचाती है  और ट्रामा सेंटर में देखभाल करती है, जानिए--

बीते बुधवार को भीमताल, नैनीताल में हुई सड़क दुर्घटना के दो गंभीर घायलों को बृहस्पतिवार को हेली एंबुलेंस से एम्स,ऋषिकेश लाया गया।

 जहां ट्रॉमा सेंटर में घायलों का उपचार जारी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार दोनों पेशेंट्स की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उधर, कार्यकारी निदेशक एम्स प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि एम्स ऋषिकेश आपात एवं ट्रॉमा चिकित्सा के मामलों में राज्य सरकार को हमेशा सहयोग करती है और सरकार को ऐसे गंभीर मामलों में एम्स के विशेषज्ञों व चिकित्सा संसाधनों का सहयोग हमेशा मिलेगा। जिससे गंभीर मरीजों व घायलों का जीवन सुरक्षित किया जा सके। 

एम्स,ऋषिकेश द्वारा संचालित हेली एंबुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी एवं एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञ डॉ. मधुर उनियाल ने बताया कि बीते बुधवार को दोपहर बाद भीमताल में हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर स्थिति के घायलों के बाबत करीब 3.15 बजे एम्स, ऋषिकेश ट्रामा टेलीमेडिसीन विभाग को सूचना दी गई, जिसके बाद एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह के निर्देशन में ट्रॉमा विशेषज्ञों की टीम हेलीकॉफ्टर के माध्यम से घटनास्थल के लिए तत्काल रवाना की गई। जिसमें डॉक्टर रोहित चौहान के साथ सीनियर नर्सिंग ऑफिसर मो. आसिफ, एनओ ताराचंद वर्मा को मरीजों की प्रारंभिक स्थिति एवं प्राथमिक उपचार हेतू भेजा गया। हेली इमरजेंसी टीम द्वारा घटनास्थल से प्राथमिक उपचार के साथ सुशीला तिवारी हाॉस्पिटल तक मरीजों को पहुंचाया गया। 

जहां हेली इमरजेंसी चिकित्सकीय दल द्वारा बृहस्पतिवार तड़के तीन बजे तक गंभीर श्रेणी के घायलों को हायर सेंटर के लिए चिह्नित किया गया। जिनमें से पहली गंभीर घायल नेहा पंत को बृहस्पतिवार सुबह लगभग 10 बजे हेली एंबुलेंस से उपचार के लिए एसएनओ दीपिका कांडपाल व मो. आसिफ की देखरेख में एम्स ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जबकि दूसरे गंभीर घायल  मनीष रावत को हेली एंबुलेंस सेवा के माध्यम से अपराह्न 2.49 बजे एसएनओ दीपिका व एनओ ताराचंद वर्मा के सुपरविजन में एम्स पहुंचाया गया। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में ट्रॉमा इमरजेंसी में दोनों घायलों का उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार दोनों मरीज वेंटीलेटर पर हैं।

उधर, बृहस्पतिवार सुबह गंभीर घायल को लेकर एम्स पहुंची हेली एंबुलेंस के माध्यम से एम्स के ट्रॉमा सर्जन डॉ. मधुर उनियाल सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी पहुंचे, जहां सुशीला तिवारी अस्पताल की मेडिकल टीम के साथ एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञों की निगरानी में गंभीर घायलों का इलाज जारी है। बताया गया है कि कुछ अन्य घायलों को हल्द्वानी अस्पताल से हेली एंबुलेंस से  शुक्रवार को एम्स ऋषिकेश लाया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.