Halloween party ideas 2015

  डोईवाला :

Hanging Dead body found in lacchiwala forest


दिनांक 18.12.2024 को रात्रि 19.12 बजे थाना डोईवाला पर श्री यूसुफ वन विभाग कर्मी  द्वारा सूचना दी गयी कि मुझे वन गुज्जरो द्वारा बताया गया कि थाना डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत लच्छीवाला जंगल के अन्दर की ओर रेलवे पटरी के आसपास तीव्र दुर्गन्ध आ रही है, जो संभवतः मानव शव के दुर्गन्ध के समान है । 

उक्त सूचना पर कोतवाली डोईवाला से प्रभारी निरीक्षक द्वारा आवश्यक कार्यवाही हेतु कोतवाली डोईवाला से पर्याप्त पुलिस बल रवाना किया गया।

 पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जिस स्थान पर तीव्र दुर्गन्ध आ आ रही थी, वहाँ पर सर्च/काम्बिंग की गयी,  परन्तु रात्रि का समय होने एवं घना जंगल होने के कारण डोईवाला पुलिस को कोई मानव/जीव शव नही मिला । 

दिनांक 19.12.2024 को डोईवाला पुलिस द्वारा  SDRF जौलीग्रान्ट के साथ संयुक्त रूप से लच्छीवाला जंगल मे पुनः सर्च/काम्बिंग की गयी तो लच्छीवाला सडक से करीब 03 कि0मी0 की दूरी पर अन्दर की ओर एक शव पेड से लटका मिला, जो करीब 10-15 दिवस पुराना प्रतीत हो रहा है तथा मृतक की आयु करीब 25-30 वर्ष है। 

मृतक के शव को डोईवाला पुलिस द्वारा SDRF के सहयोग से पेड से उतारकर नीचे लाया गया तथा मृतक के शव की पहचान नही होने पर ही वन विभाग वस्थानीय वन गुज्जरो की उपस्थिति मे पंचायतनामा भरकर शव की शिनाख्त हेतु शव को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

 शव को नियमानुसार शिनाख्त हेतु 72 घन्टे की अवधि के लिए मोर्चरी मे रखा गया है ।

 उक्त घटना की विस्तृत जानकारी प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा उच्चाधिकारीगणो को दी गयी।

शव की शिनाख्त हेतु डोईवाला पुलिस द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । 

*शव का हुलिया निम्नवत् हैः-* 

कद- करीब 5’4 इन्च 

उम्र – 25-30 वर्ष 

रंग सावंला, चेहरे पर हल्की दाढी/मूँछ है, इकहरा समान्य शरीर 

पहनावा- हल्के नीले व सफेद रंग की चैकदार शर्ट, आसमानी जीन्स पैरो मे हरे रंग की चप्पल



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.