Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

Crushing season doiwala 2024-25

शुगर कंपनी लिमिटेड डोईवाला देहरादून का 2024-25 गन्ना पेराई सत्र का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर  सत्र  किया गया।



शुगर मिल में 63 गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ने की आपूर्ति होगी। सबसे पहले गन्ना पूर्ति करने वाले जौलीग्रांट के किसान मनोज नौटियाल और माजरी द्वितीय के जसपाल सिंह को सम्मानित किया गया।


गन्ना विकास परिषद द्वारा किए सर्वे के अनुसार चीनी मिल डोईवाला के लिए एवं डोईवाला गन्ना समिति के अंतर्गत कुल गन्ना क्षेत्रफल लगभग 3692 हेक्टेयर तथा ज्वालापुर, रुड़की, लक्सर एवं पांवटा साहिब के अंतर्गत लगभग 2875 हेक्टेयर यानी कुल 6567 हेक्टेयर गाना क्षेत्रफल सुरक्षित किया है।


प्रति हेक्टर गन्ना उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से किसानों को खेतों की गहरी जुताई के लिए एमवी प्लाऊ एवं ट्रैंच विधि से गन्ना बुवाई के लिए ट्रैंच ओपनर मिल से नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रहे हैं। इसके अलावा कीटनाशकों का स्प्रे भी नि:शुल्क है।


कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि शुगर मिल कंपनी क्षेत्र की जनता की आर्थिकी का आधार है।

 चीनी मिल की उन्नति के लिए सभी को मिल जुलकर कार्य करना चाहिए। उन्होंने गन्ने की उन्नति शील  प्रजाति को बढ़ावा देने के लिये मिल तथा गन्ना समिति के अधिकारियों को निर्देशित किया।


अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने चीनी मिल की पेराई क्षमता 2500 टीसीडी के अनुरूप लगभग 30 लाख कुंतल गन्ने की आवश्यकता होगी।  उन्होंने कृषको  से अनुरोध किया कि साफ किया हुआ गन्ना भेजने का कष्ट करें। जिससे चीनी की गुणवत्ता बेहतर बने।

अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के अनुसार  इस बार  क्रय केंद्रों में शुगर मिल , डोईवाला गन्ना समिति के 05, देहरादून के 20, रुड़की के 29, ज्वालापुर के 06, लक्सर का 01 और पांवटा हिमाचल प्रदेश के नए क्रय केंद्रों से लगभग 30 लाख कुंतल गन्ने की आपूर्ति का लक्ष्य  माना गया है जिसका  रिकवरी प्रतिशत 10.50  रखा गया है।

इस अवसर पर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के आयुक्त चंद्र सिंह धर्मशक्तू, पूर्व राज्यमंत्री करन बोरा, राजेंद्र तड़ियाल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.