ऋषिकेश :
नगर निगम के अंतर्गत दुकानों में किराया वृद्धि की समस्या को लेकर रेलवे रोड के व्यापारियों ने क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की।
इस दौरान व्यापारियों ने निगम द्वारा 34 गुना दुकान किराया लेने को कम करने के संदर्भ में मंत्री डॉ अग्रवाल को ज्ञापन भी सौंपा।
इस पर डॉ अग्रवाल ने नगर आयुक्त से दूरभाष पर वार्ता की और समस्या के समाधान निकालने के निर्देश दिए।
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में पहुंचे व्यापारियों ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम के अंतर्गत रेलवे मार्ग पर 267 दुकान में किराएदार है।
वर्ष 2019 से पूर्व इन दुकानदारों से मासिक किराया ₹100 प्रति लिया जाता था, जो 2019 के बाद बढ़कर 2040 रुपए प्रति दुकानदार हुआ।
बताया कि 2024 में यह किराया बढ़कर 3400 प्रति दुकानदार हुआ।
उन्होंने बताया कि रुड़की नगर निगम द्वारा अपने किराया में एक हजार रुपए की वृद्धि की गई।
जिसके सापेक्ष ऋषिकेश नगर निगम 34 गुना अधिक किराया वसूल रहा है। व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से किराया वृद्धि को कम करने का निवेदन किया।
डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके से ही दूरभाष पर मुख्य नगर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह नेगी से वार्ता की और व्यापारियों की समस्या के समाधान करने के लिये निर्देशित किया।
इस मौके पर सुशील कुमार रस्तोगी, मनोज शर्मा, अशोक सिकरी, रजनीश कुकरेजा, राजकुमार, प्रदीप कुमार जैन, श्याम अरोड़ा, सुनील गुप्ता, पंकज सूरी, त्रिलोक अरोड़ा, राजीव शर्मा, रमन तायल, संजय कोहली, कैलाश रानी, ललिता देवी, मदन सिंह कुमाइ, विजय नेगी, कृपा देवी, भगत राम, दीपक पाहवा आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें