नगर निगम ऋषिकेश के वर्तमान भवन मे मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के सहयोग से बहुमंजिला पार्किंग एवं कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस दृष्टि से नगर निगम को अन्यत्र शिफ्ट किया जाना है ।
इस हेतु नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आईएसबीटी ऋषिकेश परिसर को चिन्हित किया गया है तथा शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही हैं।
शैलेंद्र सिंह नेगी नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश द्वारा शिफ्टिंग की तैयारियों का निरीक्षण किया गया तथा उनके द्वारा जानकारी दी गई है कि जल्दी ही नगर निगम कार्यालय को आईएसबीटी परिसर में शिफ्ट किया जाएगा । इस हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है ।
एक टिप्पणी भेजें