डोईवाला:
परवादून जिला कांग्रेस ने डोईवाला चीनी मिल पैराई सत्र के उदघाटन पर मिल गेट पर मांगो का ज्ञापन जलाकर आक्रोश व्यक्त किया ।
आज परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला चीनी मिल पैराई सत्र के उदघाटन पर मिल गेट पर मुख्यमंत्री के नाम किसानों की मांगो का ज्ञापन जलाकर आक्रोश व्यक्त किया गया ।
परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि आज पैराई सत्र का उद्घाटन था मगर अभी तक गन्ना मूल्य घोषित नही किया गया । हमारी मांग है कि गन्ना मूल्य 500 रुपये घोषित किया जाए । टाउनशिप के आंदोलन में किसानों पर किये गए मुकदमे वापस लिए जाएं व आगामी सत्र में गन्ना भुगतान समय पर किया जाए ।
आज ज्ञापन के साथ कार्यकर्ताओं व किसानो के साथ मिल गेट पर धरना दिया गया । कांग्रेस कार्यकर्ता वित्त मंत्री व क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौपना चाहते थे मगर जब कोई जनप्रतिनिधि ज्ञापन लेने नही आये तो कार्यकर्ताओं व किसानों ने आक्रोशित होकर मिल गेट पर ज्ञापन को आग के हवाले कर दिया ।
उनियाल ने कहा कि यदि हमारी मांग नही पूरी की गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।
इस दौरान परवादून जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहित उनियाल,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी,कांग्रेस प्रदेश सचिव सागर मनवाल,पूर्व प्रधान उमेद बोरा,कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार,सुनील बर्मन,कमल अरोड़ा,आरिफ अली,शुभम काम्बोज,सरजीत सिंह,अमित सैनी,उस्मान अली आदि उपस्थित रहे ।
एक टिप्पणी भेजें