ऋषिकेश :
छिद्दरवाला मैन चौक पर वाहनों की चेकिंग के दौरान थाना रायवाला पुलिस पर ग्रामीणों की ओर से गम्भीर आरोप लगे हैं। इस दौरान चालान करने के तरीके और अभद्रता को लेकर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। उनका कहना था कि पुलिस जबरन एक बाइक के कागज ले गयी और युवक को प्रताड़ित करने की कोशिश की।
बुधवार देर शाम पुलिस टीम छिद्दरवाला मैन चौक पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सर्विस रोड से जा रहे एक युवक को पुलिस ने रोका और उससे वाहन के कागजात मांगे। युवक का कहना है कि उसने पुलिस को कागजात दिये । फिर भी उसकी बाइक सीज कर दी गई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का घेराव कर दिया और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस काफी देर तक युवकों के साथ बहस करती रही लेकिन बाद में हंगामा बढ़ते देख वहां से खिसक गई। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर स्थानीय लोग को बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि पुलिस हाईवे पर बेलगाम दौड़ते वाहनों पर कार्रवाई करने की बजाय सर्विस लेन पर चल रहे स्थानीय नागरिकों को परेशान कर रही है।इस बारे में पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी का कहना है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे, जिनको पुलिस ने रोका। नियमानुसार वाहन का चालान किया गया। पूरे मामले को दिखवाया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें