दूधली:
दोपहर में भी गुलदार का आंतक सिमलास ग्रांट रोड प्राइमरी स्कूल के नजदीक सौ मीटर के अन्तर्गत चार कुतौं को निवाला बना चुका है।
गुलदार फेरीवाले ने अवगत कराया गुलदार ने मेरे सामने दिन के समय कुत्ते को उठा ले गया स्कूल के नजदीक जितेंद्र कुमार पूर्व प्रधानाचार्य ने बताया कि मेरे पास भी कुत्ता है ,जिससे बाहर निकालने में खतरा बना रहता है ।
साथ ही गुलदार को पिंजरा लगा कर पकड़ा जाय गांव के भुपेंद्र ने बताया मेरे खेत में गुलदार के दो बच्चे मेरे द्वारा देखे गए ,वहीं दीप सिंह के दो कुतौं के साथ टिककू के कुत्ते को उठा ले गया ।
गुलदार गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है ।नजदीक प्राइमरी स्कूल के साथ जूनियर हाईस्कूल स्कूल के बच्चों को भी गुलदार का भय बना हुआ है। वन विभाग लच्छी वाला रेंज को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई गई है ।
परन्तु कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है किसी अप्रिय घटनाओं के इन्तजार में है।
वन विभाग जहां हाथियों के झुंड लगातार क्षेत्रों के किसानों की फसलों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं।
साथ ही दूधली रोड़ पर चहलकदमी करते सीसीटीवी कैमरे में देखें जा रहे हैं। क्षेत्र में गुलदार को पिंजरा लगा कर पकड़ा जाय जिससे क्षेत्र में राहत मिल सके ।
यह जानकारी उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला देहरादून उत्तराखंड द्वारा दी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें