रुद्रप्रयाग;
छोटे चक्र में फिर से आशा नौटियाल और मनोज रावत के बीच टक्कर नजर आ रही है परंतु निर्दलीय एवं कांग्रेस के बीच में यह अंतर मामूली है।
07- केदारनाथ विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक विनोद शेषन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ गहरवार की देखरेख में प्रातः 8 बजे से शुरू हो ग मतगणना के प्रथम चक्र से ही भाजपा की आशा नौटियाल बढ़त बनाए हुए हैं तीन चक्र तक आशा नौटियाल एवं मनोज रावत के बीच मुकाबला नज़र आता रहा परन्तु चौथे चक्र से ही केदारनाथ का उपचुनाव आशा नौटियाल भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशी त्रिभुवन सिंह के मध्य हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें