Halloween party ideas 2015

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने दीपावली पर्व के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में अपने परिवार के साथ दीप प्रज्ज्वलित किए और प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं उन्नति की कामना की।  

CM Dhami celebrated diwali


मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "दीपावली का यह पावन पर्व हम सबके जीवन में नया प्रकाश, ऊर्जा और उल्लास लेकर आए। हमारी प्रगति के साथ-साथ समाज में शांति और समृद्धि का भी मार्ग प्रशस्त हो।"

दीपावली  एवम आगामी त्यौहार:

लक्ष्मी पूजन -01नवम्बर,2024

 गोवर्धन-पूजा:-शनिवार 2 नवम्बर

भैया-दूज/विश्वकर्मा पूजन/:-रविवार 3 नवम्बर

सूर्य षष्ठी (छठ):-गुरुवार 7 नवम्बर

गोपाष्टमी:-शनिवार 9  नवम्बर

आमला नवमी/कुष्माण्ड नवमी:-रविवार 10 नवम्बर

भीष्म पंचक:-सोमवार 11नवम्बर से शुक्रवार 15 नवम्बर

हरिप्रबोधनी एकादशी-व्रत/तुलसी-विवाह:-मंगलवार 12 नवम्बर

बैकुण्ठ-चतुर्दशी:-गुरुवार 14 नवम्बर

कार्तिक-पूर्णिमा/श्रीगुरुनानक देव-जयन्ती:-शुक्रवार 15 नवम्बर

 

_दीपावली मनाने के सम्बन्ध में अनेकानेक मान्यताएं हैं जिसमें प्रमुख कथाएं इस प्रकार हैं:-


_*१:-इस दिन भगवान द्वारा बलिराज को पाताल का राजा बनाया गया था। इससे इन्द्र ने स्वर्ग को सुरक्षित जानकर स्वर्ग में दीपोत्सव मनाया था।*

*२:-भारत धर्मक्षेत्र एवं मानव की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु कृषि प्रधान देश रहा है। इस समय पर देश के कृषकों के घर में नवीन अन्न आता है जिसकी खुशी में दीपक जलाये जाते हैं।*


*३:-जब भगवान श्रीराम रावण को मारकर सीता सहित अयोध्या आये तो इसी दिन उनका भव्य स्वागत के साथ राजतिलक किया गया था। इस खुशी में अयोध्या के नर-नारियों ने अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाया था।*


*४:-चतुर्दशी के दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था जो अत्यंत अधर्मी, अत्याचारी तथा क्रूरकर्मी था। तब सम्पूर्ण जन-जीवन ने आनन्दित होकर यह "दीपोत्सव" मनाया था।*


_*५:-इसी दिन राजा चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य ने अपने विक्रम-संवत् की स्थापना की थी। धर्म, गणित, ज्योतिष के दिग्गज विद्वानों को आमंत्रितकर यह मुहूर्त निकलवाया कि नया संवत् चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से माना जाय।*_


_*यह दीपोत्सव आपके जीवन को सुख-समृद्धि, शांति-सौहार्द एवं अपार अनन्त-अनन्त खुशियों की रोशनी से जगमग करें। मां-लक्ष्मी की कृपा आप एवं आपके परिवार पर सदैव बनी रहे और सनातन विधर्मियों से सदैव बुद्धि-दात्री-लक्ष्मी आपका बचाव हर संकट में करती रहे ।*

_*कथावाचक:- पं बद्री प्रसाद शास्त्री



एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.