देहरादून :
उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा 7-केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 2024 हेतु नियुक्त विधानसभा प्रभारी श्री विक्रम सिंह नेगी, विधायक के अनुरोध पर चुनाव के सफल संचालन हेतु विधानसभा, ब्लाक एवं सेक्टरवार चुनाव संचालन समितियों का गठन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि विधायक श्री लखपत सिंह बुटोला को चोपता ब्लाक, पूर्व विधायक श्री ओम गोपाल रावत को अगस्त्यमुनि तथा पूर्व विधायक श्री ललित फर्स्वाण को उखीमठ ब्लाक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा स्तर पर गठित समिति में जिलाध्यक्ष श्री कुंवर सजवाण, विधायक प्रत्याशी रहे प्रदीप थलियाल, जिलाध्यक्ष चमोली मुकेश नेगी, पीसीसी सदस्य कुल्दीप कंडारी, पूर्व जिलाध्यक्ष इश्वर सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख विनोद चंद एवं पीसीसी सदस्य श्रीमती दीपा आर्य को सदस्य बनाया गया है।
ब्लाक स्तर पर गठित सेक्टरवार गठित समिति मे चोपता ब्लाक के सेक्टर मालकोटी सतेराखाल में श्री गोविन्द सजवाण, बावई चोपता में ब्लाक अध्यक्ष गैरसैण श्री हरेन्द्र सिंह कंडारी, दसज्यूला में नगर अध्यक्ष गौचर श्री सुनील पंवार को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। अगस्त्यमुनि ब्लाक में अगस्त्यमुनि नगर व सिल्ला बामणगांव सेक्टर में श्री अर्जुन गहरवार, शिव सिंह रावत व दीपक भंडारी, जगोठ कमसाल व मणिगुहा में श्री विरेन्द्र सिंह रावत, चन्द्रापुरी कंडारा में जिलाध्यक्ष पौडी श्री विनोद नेगी, चन्द्रनगर क्योंजा में ब्लाक अध्यक्ष पोखरी श्री रविन्द्र नेगी, भीरी नागजगई में श्री प्रताप सिंह भंडारी व श्री राकेश बिष्ट, बसुकेदार सेक्टर में जिला पंचायत सदस्य श्री अमेन्द्र बिष्ट को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। उखीमठ ब्लाक में त्रिजुगीनारायण फाटा सेक्टर में श्री भाष्कर गैरोला, गुप्ताशी नगर देवर में जिलाध्यक्ष देवप्रयाग श्री उत्तम असवाल, ल्वारा लमगौंडी में जिला पंचायत सदस्य टिहरी श्री लक्ष्मण ंिसह बिष्ट, कालीमठ कोटमा में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री लक्ष्मण सिंह बिष्ट, उखीमठ नगर सारी में प्रदेश प्रवक्ता श्री कमल रतूडी, मनसूना राउलैक पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष मोहन भंडारी एवं परकंडी मक्कू सेक्टर में पीसीसी सदस्य श्री चन्द्रशेखर पल्लव को सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा द्वारा सभी विधानसभा चुनाव संचालन समिति, ब्लाक संचालन समिति एवं सेक्टर प्रभारीगणों से अपेक्षा की गई है कि वे शीघ्र ही केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर कर विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित करते हुए पार्टी प्रत्याशी की विजय सुनिश्चित करेंगे तथा चुनाव प्रचार की गतिविधियों से प्रदेश कार्यालय को समय-समय पर अवगत कराते रहेंगे।
एक टिप्पणी भेजें