Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

20 new buses during Grap 4 policy in delhi


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्रैप 4 (ग्रेडेड रिसपान्स एक्शन प्लान) पॉलिसी लागू होने पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की दिल्ली संचालित होने वाली बसों के संचालन के अंतर्गत बीएस-3 एव बीएस-4 बसों के नई दिल्ली में प्रवेश के रोक के दृष्टिगत उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा निम्नवत् प्रभावी कदम उठाये गये है:-


1- उत्तराखण्ड परिवहन निगम के पास वर्तमान में 180 बीएस-6 सी०एन०जी० बसें उपलब्ध हैं, जिन्हें दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है।


2- 12 वोल्वो बसें जो बीएस-6 मॉडल की हैं, उनके फेरे बढ़ाकर तथा रिशिड्यूलिंग करते हुये दिल्ली मार्ग पर संचालित किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की कठिनाई न हो।


3- निगम द्वारा 130 बीएस-6 नई बसें क्रय की गई है, जिनमें 77 बसों को दिल्ली मार्ग पर सचालित किया जा रहा है तथा शेष 53 बसें यथाशीघ्र चलाई जायेंगी।


4- संचालित बसों के फेरे बढ़ा दिये गये हैं।


5- जो बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही हैं, उनको यात्रियों की आवश्यकता के अनुसार मोहननगर व कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) दिल्ली बॉर्डर पर पहुँचाया जा रहा है। बॉर्डर से दिल्ली के अंदर यात्रियों को ले जाने हेतु डी०टी०सी० की बसों के प्रयोग के लिये दिल्ली सड़क परिवहन से समन्वय बनाया जा रहा है।


6- उत्तराखण्ड के सभी डिपोज को अलर्ट मोड पर रखा गया है।


उत्तराखण्ड परिवहन निगम का प्रयास है कि एक भी यात्री को उत्तराखण्ड से दिल्ली आवागमन में कोई भी कठिनाई न हो। यात्रियों के आवागमन की स्थिति तेजी से सामान्य हो रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.