डोईवाला :
पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र मे वृहद स्तर पर डोर-टू-डोर जाकर एकल रूप से रह रहे सीनियर सिटीजन के कुशलक्षेम की जानकारी लेकर त्यौहार के दृष्टिगत अपनत्व एवं सुरक्षात्मक माहौल का कराया अहसास*
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून के निर्देशो के अनुपालन मे आज दिनांक 30/31 .10.2024 को डोईवाला पुलिस द्वारा कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत निवासरत् सीनियर सीटीजन के घर जाकर भेंट की गयी, उनका कुशलक्षेम पूछा गया तथा साथ ही अवगत कराया गया कि किसी भी प्रकार से सहयोग की आवश्यकता हो तो दून पुलिस सदैव आपकी सेवा/सहयोग हेतु तत्पर है। कोतवाली डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत विशेष रूप से अकेले/एकल रूप से निवासरत् सीनियर सिटीजन से त्यौहार के दृष्टिगत उनसे मुलाकात कर कुशलक्षेम की जानकरी लेते हुए दिपावली त्यौहार के दृष्टिगत अपनत्व एवं सुरक्षात्मक माहौल का अहसास कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें