ऋषिकेश:
नगर-निगम ऋषिकेश द्वारा मुख्य बाजार, सब्जी मंडी आदि क्षेत्रों में रात्रि सफाई का कार्य शुरू किया गया है।
इससे पूर्व तीन-चार महीने पहले इसी क्षेत्र में रात्रि में door to door कूड़ा उठाने का कार्य शुरू किया गया था जो बहुत सफल हुआ है इसके साथ ही सफाई का कार्य भी शुरू कर दिया गया है ताकि बाजार क्षेत्र में दुकान बंद होने के बाद गंदगी सड़क पर ना दिखाई दे।
दिनांक 27/11/24 को मेन मार्केट ,घाट रोड, मुखर्जी मार्ग , क्षेत्र रोड पर नाइट् स्वीपिंग का कार्य किया गया और सफाई करने के पश्चात कूडे को डोर टू डोर कूड़ा वाहन में भरवाया गया।
नगर आयुक्त द्वारा सभी व्यापारी गणों एवं अन्य प्रतिष्ठान स्वामियों से अनुरोध किया गया है कि कृपया अपनी दुकान में कूड़ादन जरूर रखें और नगर निगम वाहन को कूड़ा दें। सड़क पर किसी भी दिशा में कूड़ा न डालें । अन्यथा की स्थिति में चालानी एवं अन्य विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें