Halloween party ideas 2015

 श्री बदरीनाथ धामः  

On closing of shri badri kedar yatra



 विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट आज रविवार 17 नवंबर   को   विधि- विधान से आज रात्रि 9 बजकर  07 बजे  शीतकाल के लिए बंद हो जायेंगे । 

इस अवसर पर श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े पुलिस प्रशासन सेना,आईटीबीपी एसडीआरएफ सहित सभी विभागों मंदिर समिति अधिकारियों कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी है।


बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र ने कहा कि  देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में इस बार चारधाम यात्रा में 48 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे जो कि रिकार्ड है।


श्री बदरीनाथ धाम में इस यात्रा वर्ष  सवा चौदह लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने दर्शन किये तथा श्री केदारनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या साढे सोलह लाख रही,कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व ने चारों धामों के विकास का रोड मैप धरातल पर उतारा जा रहा है। बदरीनाथ मास्टर प्लान का कार्य प्रगति पर है।


बताया कि आज  कपाट बंद होने के दिन  तक  साढ़े सात हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए है। 


अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने अपने संदेश  में यात्रा समापन के अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.